दारौंदा में 64 प्रतिशत हुआ मतदान

0

परवेज अख्तर/सिवान: सारण स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। सुबह में मौसम में बदलाव के बाद भी मतदान मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा। इस संबंध में पीठासीन अधिकारी सह बड़हरिया बीडीओ प्रवण गिरि ने बताया कि 880 मतदाताओं ने सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान किया गया। यहां कुल मतदाता 1361 थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मतदान के दौरान सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी डा. महाचंद्र सिंह ने जायजा लिया। सारण स्नातक निर्वाचन जानकारी के अनुसार दारौंदा में कुल मतदाता 1361 हैं। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 933 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 428 है। वहीं इसमें माकपोल 428 हुआ जो 64.65 प्रतिशत रहा। वहीं शिक्षक निर्वाचन में कुल मतदाता 92 हैं। इसमें मतदान 76 हुआ। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को ले थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, अमित कुमार सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।