पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षाफल का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है। इस रिजल्ट में गौरव सिंह बिहार में पहले नंबर पर आए हैं। बीपीएससी ने जो रिजल्ट जारी किया है, इसमें बिहार प्रशासनिक सेवा के 30 कैंडिडेट का चयन किया गया है। इस बार कुल 422 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। इस बार की टॉप-10 सूची में 2 लड़कियों ने भी बाजी मारी है।
वहीं डीएसपी रैंक के लिए 62 परीक्षार्थी चुने गए हैं। जबकि डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट के लिए 6, सब रजिस्ट्रार के लिए 5, सब-इलेक्शन ऑफिसर के लिए 46, डिस्ट्रिक्ट एंप्लॉयमेंट ऑफिसर के लिए 9, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अफसर के लिए 1, बिहार शिक्षा सेवा के लिए 72, रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर के 109, नगरपालिका कार्यपालक पदाधिकारी के लिए 11, सप्लाई इंस्पेक्टर के लिए 19, ब्लॉक पंचायत राज ऑफिसर के लिए 14, श्रम ऑफिसर के लिए 20 और ब्लॉक ST/SC वेलफेयर ऑफिसर के लिए 18 अभ्यर्थी चुने गए हैं।