परवेज अख्तर/सिवान: बकरियों को पीपीआर रोग से बचाने के लिए 5 मार्च से पशुपालन विभाग ने वृहद पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू किया है। 19 मार्च तक चलने वाले इस अभियान के दौरान गांव गांव जाकर पशुपालन विभाग के टीका कर्मी बकरियों को टीका लगा रहे हैं। अभियान के शुरू होने के बाद सात दिन में 68 हजार बकरियों को पीपीआर रोग से बचाने के लिए टीका लगाया गया है। इसके लिए हर पंचायत में टीकाकरण कर्मियों की टीम तैनात की गई है। विभाग ने जिले के 79 हजार 700 बकरियों को निशुल्क टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है।
बता दें कि हर साल पीपीआर नामक बीमारी की चपेट में आकर काफी की संख्या में बकरियों की मौत हो जाती है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. इंदु शेखर ने बताया कि अभियान के सात दिनों में 68 हजार बकरियों को पीपीआर रोग का टीका लगाया गया है। बताया कि मुख्य रूप से बकरियों में ही पाई जाने वाली यह बीमारी बकरियों के प्लेग के रूप में जाना जाता है। जो एक महामारी के रूप में काफी तेजी से फैलती है। इसमें पशुओं में बुखार, मुंह में घाव, दस्त और निमोनिया के बाद अंत में मौत हो जाती है। इस बीमारी में मृत्यु दर प्राय: 50 से 80 प्रतिशत तक रहती है। इससे बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय होता है।