देर रात्रि तक सूफियाना कव्वाली का आनंद उठाते रहे श्रद्धालु
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के इस्लामिया नगर स्थित हजरत अजगैब पीर रहमतुल्लाह अलैह का 69वां उर्स पाक शनिवार की रात मनाया गया। इस मौके पर काफी संख्या में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के श्रद्धालुओं ने चादरपोशी कर मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ समेत अन्य मन्नतें मांगी गई।इस दौरान श्रद्धालु देर रात तक सूफियाना कव्वाली का आनंद उठाते रहे।उर्स पाक के पहले एक अजीमुसान कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। मजार शरीफ में छपरा, सिवान तथा गोपालगंज के हिंदू-मुस्लिम समुदाय के श्रद्धालु उपस्थित होकर चादरपोशी के बाद मन्नतें मांगीं।
वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इस दौरान महिला श्रद्धालुओं के बैठने के लिए भी प्रबंध किए गए थे। मौके पर मेला कमेटी के सौजन्य से मजार शरीफ को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। उर्स पाक काे लेकर मजार शरीफ के खादिम नबी अहमद सहित अन्य लोगों ने बताया कि इस मजार शरीफ पर दोनों समुदाय के लोग आकर चादरपोशी कर मन्नतें मांगते हैं और बाबा मुरादें पूरी करते हैं। खादिम ने बताया कि हिंदू मुस्लिम एकता के साथ इस मुबारक उर्स को मनाते हैं। कार्यक्रम को लेकर कई ओलमा व सोअरा तशरीफ लाए हुए थे।