पटना हाई कोर्ट में 7 नये जज ने ली पद और गोपनीयता की शपथ, हाई कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर हुई 26

0

पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल ने आज पटना हाई कोर्ट में सात जजों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। पटना हाई कोर्ट में आज पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से स्थानांतरित जज राजेंद्र गुप्ता कर्नाटक हाई कोर्ट से ट्रांसफर किए गए जस्टिस पी.वी.बैजयंत्री, केरल हाई कोर्ट से पटना हाई कोर्ट ट्रांसफर किए गए जस्टिस ए.एम. बदर के साथ संदीप कुमार पूर्णेन्दु सिंह, सत्यव्रत वर्मा और राजेश कुमार वर्मा ने शपथ ली है। बता दें कि दुर्गा पूजा की छुट्टी होने के ठीक पहले भी पटना हाई कोर्ट में न्यायिक सेवा कोटे से दो जजों की नियुक्ति की गई थी। 21 अक्टूबर से पटना हाई कोर्ट में कार्य शुरू हो जाएगा। इसके ठीक एक दिन पहले सात नए जजों की नियुक्ति से पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या 19 से बढ़कर 26 हो गई है, लेकिन अभी भी हाईकोर्ट में जजों के 27 पद रिक्त पड़े हैं। पटना हाई कोर्ट में जजों की स्वीकृत पदों की संख्या 53 हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आज शपथ लेने वाले जजों में दिल्ली विवि से एम.ए और लॉ की डिग्री लेने के वाले सत्यव्रत वर्मा पटना हाईकोर्ट में झारखंड सरकार के वकील रह चुके हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से स्नातक और कैंपस लॉ सेंटर से लॉ की डिग्री प्राप्त करने वाले संदीप कुमार पटना हाईकोर्ट में ही वरीय अधिवक्ता थे और बिहार सरकार के वकील के रूप में भी काम कर चुके हैं। वहीं पटना विश्वविद्यालय के साइंस कॉलेज से भूगर्भशास्त्र में स्नातक करने के बाद पटना लॉ कॉलेज से एलएलबी करने वाले पूर्णेन्दु सिंह भी जज बनने से पहले पटना हाईकोर्ट में बिहार सरकार बीएसईबी, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के वकील रहे हैं। इसके अलावा पटना लॉ कॉलेज से वकालत की डिग्री लेने के बाद पटना हाई कोर्ट में वकालत शुरू करने वाले राजेश कुमार वर्मा भी जज बनने से पहले पटना हाईकोर्ट में बिहार और केंद्र सरकार के वकील रह चुके हैं।