✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सोंधानी गांव में शुक्रवार की दोपहर एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी केंद्र में कर्मी को हथियार कर भय दिखाकर 72 हजार नकद, दो लैपटाप तथा एक मोबाइल समेत पौने दो लाख की संपत्ति लूट ली। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जांच में जुट गई है। इस मामले में सीएसपी संचालक ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सोंधानी गांव में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का सीएसपी केंद्र है। सीएसपी संचालक ब्रह्मस्थान निवासी फिरोज मंसूरी नमाज पढ़ने मस्जिद में गए थे। वहीं सीएसपी कर्मी इंदु कुमारी केंद्र में बैठ कर कार्य कर रही थी। तभी ब्रह्मस्थान की ओर से एक सफेद रंग की अपाची पर सवार तीन बदमाश आए तथा हथियार का भय दिखा रुपये की मांग करने लगे। जब कर्मी इंदु कुमारी ने रुपये नहीं होने की बात कही तो दो बदमाश जबरन सीएसपी केंद्र के अंदर प्रवेश कर गए तथा हथियार के बल काउंटर से 72 हजार रुपये, दो लैपटाप तथा एक मोबाइल लूट कर धमकी देते हुए नौंवा टोला की ओर फरार हो गए।
घटना के वक्त केंद्र पर कोई ग्राहक नहीं था। बदमाशों के जाने के बाद सीएसपी कर्मी द्वारा शाेर मचाया गया। ग्रामीण जब तक एकत्रित होते बदमाश काफी दूर निकल चुके थे। सूचना मिलते ही सीएसपी संचालक केंद्र पर पहुंचे और घटना की जानकारी थाने को दी। इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार एवं प्रशिक्षु दारोगा चांदनी कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली। सभी बदमाशों की उम्र करीब 25-26 बताई जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटनास्थल के कुछ दूरी पर एक निजी स्कूल में लगे सीसी कैमरा में सीसी फुटेज खंगाल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।