मैरवा में अब तक 7682 लोगों की हुई कोरोना जांच

0
corona janch

परवेज अख्तर/सिवान:
मैरवा रेफरल अस्पताल में अब तक 7682 लोगों की कोरोना जांच की गई है। इनमें 218 लोग पॉजिटिव पाए गए। इनमें अभी कोरोना के 13 एक्टिव मामले हैं। वे लोग स्वास्थ्य विभाग के परामर्श पर होम क्वारंटाइन हैं। इस बीच कोरोना संक्रमित होने से स्वास्थ्य कर्मी भी नहीं बच सके थे। संक्रमित होने के बाद उन्हें भी क्वारंटाइन पर जाना पड़ा था। प्रखंड में कोरोना संक्रमित होकर दो लोग जान गंवा चुके हैं। दो की मौत विदेश में हुई। लोगों की जागरूकता प्रशासन की सतर्कता और स्वास्थ्य विभाग की तत्परता से प्रखंड में कोरोना के मामले अब बहुत कम सामने आ रहे हैं। जांच केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार इधर कोरोना के मामले बहुत कम सामने आए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि आवश्यकता पड़ने पर गांव में भी कोरोना जांच कराई जाएगी। अब तक की जांच रिकॉर्ड के अनुसार मैरवा रेफरल अस्पताल में दूसरे प्रखंड से भी कई लोग कोरोना जांच कराने पहुंचे। इधर रेफरल अस्पताल परिसर और अस्पताल रोड में जल जमाव होने से कोरोना जांच कराने आने वालों की संख्या में भी कमी आई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आने वालों में कोरोना के संभावित लक्षण मिलने पर चिकित्सक कोरोना जांच कराने का परामर्श दे रहे हैं।