ऑल सिवान से उत्पाद विभाग की विशेष अभियान में 78 लोगो की हुई गिरफ्तारी

0
giraftar

परवेज़ अख्तर/सिवान: उत्पाद विभाग की छापेमारी में 78 शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार करते हुए 20 लाख की शराब जब्त की गई है। टीम ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद कुछ को जेल भेज दिया है तो कुछ से जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया । उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि मद्य निषेध विभाग पटना के अपर सचिव केके पाठक के निर्देश पर 18 जिलों में स्पेशल टीम बनाकर विशेष छापेमारी की गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसमें सिवान भी शामिल था। छपरा के साथ जिला उत्पाद विभाग की टीम को मिलाकर चार अलग-अलग टीम बनाई गई थी, इनके द्वारा गुठनी, बसंतपुर , बड़हरिया,सिसवन,रघुनाथपुर ,नौतन ,दरौली सहित अन्य जगहों पर संयुक्त रूप से विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया था। इस दौरान शराब पीने व शराब तस्करी के आरोप में 78 लोग को गिरफ्तार किया गया। बताया कि गिरफ्तार लोगो के पास से तकरीबन 20 लाख की शराब बरामद की गई है।