लखनौरा मध्य विद्यालय बना बना मॉडल बूथ
परवेज अख्तर/सिवान : लाकसभा चुनाव को ले प्रखंड में 12 मई को होने मतदान को प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रखंड के 95 बूथों पर 90 हजार 753 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें दो मतदान केंद्र मध्य विद्यालय लखनौरा बूथ संख्या 273, 274, 275 को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है। यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग भी की जाएगी। सहायक निर्वाची पदाधिकारी के नेतृत्व में कुल 410 मतदान कर्मियों को चुनाव संपन्न कराने के लिए लगाया गया है। साथ ही 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। बीडीओ मो. अलाउद्दीन अंसारी ने बताया कि लकड़ी नबीगंज के 30 मतदान केंद्र को संवेदनशील और 16 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है, यहां पर शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने को ले कड़ा पहरा रहेगा। बीडीओ व ओपी प्रभारी ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रशासन अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों को प्रशाासन नहीं बख्शेगी। मौके पर सीओ मिथिलेश कुमार सिंह, मनरेगा पीओ विजय सिंह परमार, बीएओ केदार राय और सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।