परवेज अख्तर/सिवान: दरौंदा में शुक्रवार को कोविड-19 का टीकाकरण लगाने के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिला. कोरोनावायरस से जीतने का उत्साह इस कदर दिख रहा है कि लोग परिवार संघ टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच रहे हैं. कोविड टीका के प्रति लोगो में बढ़ती उत्साह के वजह से स्टॉक खत्म होने लगा है. शुक्रवार को क्षेत्र में कई जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया था.
जिसमें प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय (बीआरसी), उप स्वास्थ्य केंद्र सावान उप स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ा में टीका केंद्र बनाया गया है. जहां पर लोगों ने सुबह से ही टीका लेने के लिए लाइन में खड़े हों रहे है. कोविड-19 टीकाकरण अभियान में तेजी आई है अभी 18 से 44 आयु वर्ग एवं 45 से अधिकार उम्र के लोगों टीका लगाया जा रहा है. बुधवार को तीनों टीकाकरण स्थल पर 900 लोगों को टीका लगाया गया. अस्पताल प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना कि टीका लेने के लिए युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.