परवेज अख्तर/सीवान:- दिल्ली से आये 400 सौ मजदूरों में से लगभग 97 मजदूरों को नगर के हरिराम उच्च विद्यालय सह इटर कालेज में बने आइसोलेशन सेंटर में ठहराया गया है।गुठनी प्रसाशन मजदूरों की संख्या अधिक होने के कारण इसकी सूचना डीएम और एसपी को दीआइसोलेशन की क्षमता अनुसार गुठनी के आरबिटी, जीरादेई, मैरवा में शिफ्ट कराया गया है।वही मजदूरों की हाल जानने के लिए जिला प्रसाशन रात भर हरिराम उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज में ठहरी रही। मैरवा बीडीओ आलोक कुमार, सीईओ अरबिंद कुमार, थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मजदूरों की देख रेख करते रहे। वही बीडीओ आलोक कुमार ने मेडकिल टीम को फोन कर आइसोलेशन सेंटर बुलाया। सभी मजदूरों का ब्लड सैम्पल की जांच रातों रात कराया गया। जिसमें किसी को भी कोरोना संक्रमित नही पाया गया. जिसके बाद प्रसाशन ने राहत की सांस ली है।
विज्ञापन
		
  
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














