सऊदी से मजदूर का शव पहुंचते ही मचा कोहराम

0
saudi sav

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा नंदु टोला गांव में गुरुवार की देर संध्या सऊदी से मजदूर का शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव के लोग मृत मजदूर के परिवार के लोगों को सांत्वना देने में लगे रहे। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। विदित हो कि थाना क्षेत्र के बगौरा पंचायत के नंदु टोला निवासी हृदयानंद महतो का पुत्र की राजू महतो की मौत 6 दिसंबर को सऊदी अरब के मालदीव में मजदूरी के दौरान छत से गिर जाने से हो गई थी। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि राजू महतो मालदीव में कंस्ट्रक्शन लाइन में मजदूरी करता था। मई 2019 में वापस आने वाला था। छह दिसंबर 2018 को करीब दो बजे परिजनों को कंपनी वालों ने फोन कर बताया कि एक साइट पर सेंट्रिंग का काम चल रहा था, इस दौरान सुबह करीब नौ बजे एक सेंट्रिंग टूट कर गिर जाने से राजू महतो की मौत हो गई है। इतना सुनते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। राजू महतो चार भाई एवं दो बहनों में तीसरा भाई था। सभी भाई दिल्ली एवं महाराष्ट्र में मजदूरी का काम करते हैं। राजू की कमाई से ही परिवार का काम चलता था। राजू का शव पहुंचने के बाद उनकी पत्नी गुड़िया देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है। राजू के तीन बेटे बुलबुल (8), महेंद्र (6) एवं बजरंग (4) को देख सभी सोचने को मजबूर हो जा रहे हैं कि अब इन बच्चों की परवरिश कैसे होगा। जिला पार्षद हितेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, प्रतिनिधि सत्येंद्र शर्मा, वीरन यादव, वीरु राज, धर्मेंद्र गौरी यादव, ब्रजेश कुमार, कौलेश सिंह आदि ने पहुंचकर मृत मजदूर के परिवार के लोगों को सांत्वना दी तथा हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali