परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय ओपी क्षेत्र के उज्जैना गांव में स्कूल के लिए निकले तीन मासूम पिछले दो दिनों से लापता है। परिजनों में बच्चों के लापता होने के बाद अनहोनी की चिंता बढ़ गई है। लापता मासूमों में गांव निवासी कृष्ण कांत पांडेय का पुत्र शशिकांत कुमार पांडेय (11) और अनिल पांडेय के दोनों पुत्र आकाश कुमार (10) तथा द्वितीय पुत्र गुड्डू कुमार(6) है। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन खबर प्रेषण तक बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे अपने घर से सोमवार को साढ़े नौ बजे गांव के ही विद्यालय में पढ़ने के लिए निकले,इसके बाद देर शाम तक वापस नहीं लौटे। इस पर परिजनों को आशंका हुई तो प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार तिवारी से इसकी जानकारी ली। प्रधानाध्यापक ने बताया कि यह तीनों बच्चे सोमवार को विद्यालय में पढ़ने नहीं आए हैं। उसके बाद परिजन में अफरा-तफरी और बेचैनी बढ़ गई और इसकी सूचना आसपास एवं अपने रिश्तेदारों को दी। मंगलवार को 48 घंटे बाद भी जब जानकारी हासिल नहीं हुई तो अनहोनी की आशंका जताते हुए शशिकांत कुमार पांडेय के पिता ने लकड़ी नबीगंज ओपी में आवेदन देकर अपने पुत्र की अनहोनी और अप्रिय घटना की आशंका जताते हुए पुत्र बरामदगी तथा इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। समाचार प्रेषण तक गायब हुए तीनों बच्चों के माता-पिता को रो-रोकर बुरा हाल था। ज्ञात हो कि शशिकांत गांव के ही वर्ग चार का छात्र था जबकि आकाश कुमार वर्ग तीन तथा उसका भाई गुड्डू कुमार वर्ग दो के छात्र थे।
एक ही गांव से पढ़ने गए तीन बच्चे हुए गायब
विज्ञापन