परिवहन मेला में 70 लाभुकों को मिला योजना का लाभ

0
mela

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के गांधी मैदान में शुक्रवार को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 70 लाभुकों को डीएम रंजिता व अन्य अधिकारियों द्वारा गाड़ी की चाबी दी गई। परिवहन मेला सह ऋण शिविर में लाभुकों की भीड़ वाहन खरीदारी को उमड़ी थी। इसके पहले परिवहन मेला सह ऋण शिविर का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी रंजिता, जिला परिवहन पदाधिकारी कृष्णमोहन प्रसाद, डीडीसी सुनील कुमार, एडीएम विधुभूषण चौधरी, डीपीआरओ राधाकांत एमवीआई अर्चना कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया गया था। वाहन खरीद की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद सभी लाभुकों के ऋण खाते में एक-एक लाख अनुदान की राशि भी हस्तगत करने की प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही। जिला परिवहन पदाधिकारी कृष्णामोहन प्रसाद ने बताया कि इस योजना से वैसे युवकों को लाभ मिला है जिनके पास गाड़ी चलाने का हुनर तो था लेकिन खरीदने के पैसे नहीं थे। जिले में कुल 19 ब्लॉक एवं 293 पंचायतें हैं। प्रति पंचायत 3 अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं 2 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लाभुकों हेतु आरक्षित हैं। 1465 लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया जाना है। प्रथम चरण में 710 आवेदन का चयन हुआ था जिनकी गाड़ी खरीदारी के लिए मेला का आयोजन हुआ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali