परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार की शाम 15 जनवरी से शुरू होने वाले खसरा रूबैला अभियान के सफल संचालन करने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि इसके तहत 9 माह से 15 साल के बच्चों को टिका लगाने का अभियान चलाया जाएगा। प्रशिक्षण में खसरा रूबैला के लक्षण तथा टीका लगाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देने वालों में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. कुमार रविरंजन, सीडीपीओ उषा रानी मिश्रा, स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, पर्यवेक्षिका सुमन कुमारी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के मॉनिटर प्रमोद कुमार, केअर इंडिया के सच्चिदानंद पांडेय आदि शामिल थे। मौके पर प्रतिभागियों में सुनीता देवी, किरण कुमारी, रेणु देवी, फूलमती देवी, अंशु किरण, माला देवी, बिंदु देवी आदि मौजूद थीं।
आंगनबाड़ी सेविकाओं को रूबैला का प्रशिक्षण
विज्ञापन