परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय अंचल कार्यालय पर शुक्रवार को भाकपा माले के पूर्व जिला पार्षद नवमीलाल पासवान की अध्यक्षता में धरना दिया गया। जिसमें सीओ एवं थानाध्यक्ष पर भू माफिया के साथ सांठ-गांठ करने का आरोप लगाया गया। प्रदर्शन के दौरान सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान सीओ, बीडीओ और थानाध्यक्ष मुख्यालय से बाहर रहे। प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि गुठनी सीओ खिलाफ गरीब विरोधी गतिविधि में शामिल होने की जो सूचना मिल रही है। वह काफी खेदजनक है। सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारी आम जनता की सेवा के लिए सरकार द्वारा रखे गए हैं और ये लोग गरीब के विरोध में माफिया से मिलकर काम करने लगे तो भाकपा माले कभी माफ नहीं करेगी और लोकतांत्रिक तरीके से हर तरह का विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रखंड उपप्रमुख रवींद्र पासवान ने कहा कि सोहगरा में अनुसूचित जनजाति के सदस्य अजय ततवा की हत्या के महीनों गुजर गए, लेकिन थाने की पुलिस द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। धरना को प्रियंका देवी, मुन्ना मांझी, राजकिशोर शर्मा ने संबोधित किया। इस मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
थानाध्यक्ष व सीओ के खिलाफ अंचल कार्यालय पर भाकपा माले का धरना
विज्ञापन