परवेज अख्तर/सिवान : बिहार राज्य मत्सोगी डो संघ के तत्वावधान में दिल्ली के राजीव गांधी स्टेडियम में 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले 14वीं राष्ट्रीय मत्सोगी-डो प्रतियोगिता में भाग लेने जिले से टीम शुक्रवार को सिवान जंक्शन से ट्रेन से रवाना हुई। इस चैंपियनशिप में विभिन्न जिलों से 62 खिलाड़ियों का चयन विगत अक्टूबर माह में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों के अंतिम ट्रॉयल के आधार पर किया गया। राज्य सचिव डॉ. आमिरुल अक ने बताया कि पहली बार राजय संघ से इतीरन ज्यादा संख्या में खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में दिलीप कुमार, विनय कुमार, बी अशरफ खान, विक्रम कुमार,फैजान अली, अमन अली, रजनीश कुमार, रुद्र प्रताप सिंह, फैसल इमाम, समीर रजा, फुजैल, अफसाना गनी, सानिया नुजहत, आतिफ रजा आदि शामिल हैं। संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि टीम का बागडोर राज्य संघ के तकनीकी निदेशक ुलाम गौस को दी गई है, क्योंकि उनके नेतृत्व में पिछली बार टीम पूरे भारत में तीसरा स्थान प्राप्त की थी।टीम के मैनेजर दिलीप कुमार, कोच विनय कुमार तथा तकनीकी सहायक मो. आफताब आलम को चुना गया। इस मौके पर संघ के अधिकारी विनय कुमार गुप्ता, संजय कुमार सिंह, रमेश सिंह, मुकेश सिंह, विजय प्रताप सिंह, नसीम अहमद, संतोष कुमार, महताब तथा सिवान जिले के आफताब फैसल, आफताब मोहम्मद जुबैर, मुख्य अतिथि जिला सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी नबील अहमद एवं जिला संघ के अन्य अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
14वीं राष्ट्रीय मत्सोगी-डो चैंपियनशिप में भाग लेने टीम दिल्ली रवाना
विज्ञापन