परवेज अख्तर/सिवान : जामो बाजार में शनिवार को भाकपा माले का द्वारा मार्च निकाला गया। इस आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आइसा उपाध्यक्ष जय शंकर पंडित ने कहा कि बिहार में आज संबंधों का मनोबल बढ़ा हुआ है। इसका ताजा उदाहरण गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो बाजार के पास खुलासा गांव में 1976 में केंद्रीय गृह मंत्री जगजीवन राम द्वारा खुलासा गांव के दलितों को जमीन का पर्चा दिया गया था, लेकिन 19 दिसंबर को यहां के सामंतों द्वारा गरीबों द्वारा रखे गए पलानी को आग लगा दिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई, लेकिन जामो की पुलिस प्रशासन पूरी तौर पर चुप है। आज सुशासन और न्याय की बात करने वाले नीतीश कुमार का पूरी तौर पर पोल खुल चुका है और और सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली मोदी सरकार भी दलितों के घर जलने पर पूरी तौर पर चुप है। यहां का स्थानीय विधायक, सांसद सब लोग चुप बैठे हैं। इसलिए इस मार्च के माध्यम से मांग की जाती हैं कि तत्काल और घर दलितों के घर जलाने वाले अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आगे भाकपा माले और आंदोलन करेगा। सभा की अध्यक्षता विकास यादव ने की। सभा को नथुनी कुशवाहा, आशा देवी आदि ने संबोधित किया।
भाकपा माले ने मार्च निकालकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग
विज्ञापन