परवेज अख्तर/सिवान : शहर में पॉलीथिन बैन को लेकर नगर परिषद द्वारा शनिवार को समाहरणालय परिसर में सरकारी कर्मचारियों का धर-पकड़ कर उनके हाथों में थैले की जांच की गई। पॉलीथिन बैन के बाद भी प्रयोग कर रहे छह पर छह सौ रुपये का जुर्माना किया गया। नगर परिषद के ईओ सुशील कुमार ने बताया कि समाहरणालय परिसर में जांच कर छह सरकारी कर्मचारी पर छह सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
विज्ञापन

















