परवेज़ अख्तर/सीवान:- एसीजेएम सात सह अवर न्यायाधीश पंचम संजय कुमार मिश्रा की अदालत ने थाने पर रिपोर्ट लिखाने गई महिला के साथ छेड़छाड़ एवं अशोभनीय व्यवहार करने से जुड़े मामले में संज्ञान ले लिया है। अदालत ने संज्ञान लेने के पश्चात बसंतपुर थाना प्रभारी उदय कुमार को अभियुक्त की श्रेणी में लेते हुए नोटिस भी निर्गत करने का आदेश पारित कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बसंतपुर थाना के एक व्यक्ति की पत्नी 14 नवंबर 2017 को पति और ससुर के हरकतों से तंग आकर बसंतपुर थाने में उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने गई। थाना प्रभारी उदय कुमार ने उसे अकेला पाकर परिवादिनी से छेड़छाड़ का प्रयास किया एवं अशोभनीय व्यवहार भी किया। उक्त घटना को लेकर महिला ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार सिंह की अदालत में परिवाद दर्ज कराया था। जिसका विचारन एसीजेएम सात संजय कुमार मिश्रा की अदालत में चल रहा है। मामले में परिवादिनी की ओर से अधिवक्ता कमल किशोर सिंह ने बहस किया। अदालत ने भादवि की धारा 352 एवं 504 के अंतर्गत बसंतपुर थाना प्रभारी उदय कुमार के विरुद्ध संज्ञान लिया है।
छेड़छाड़ को ले बसंतपुर थानाध्यक्ष पर संज्ञान
विज्ञापन