परवेज अख्तर/सिवान : शुभवंती बीएड कॉलेज पचौरा में गुरुवार को मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन किया जिसका विषय ‘वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षक-शिक्षा में नवाचार का अभिनव प्रयोग’ था। सेमिनार के मुख्य वक्ता सेंट जेवियर ट्रेनिंग कॉलेज पटना के पूर्व प्राचार्य फादर पीटर थे। उन्होंने वर्तमान शिक्षक-शिक्षा में वेदांत की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक वह नहीं है जिसको केवल सैद्धांतिक ज्ञान ही आता हो बल्कि एक योग्य शिक्षक वह है जो व्यवहारिक ज्ञान में भी निपुण हो। इसके लिए उन्होंने कई प्रसंग एवं उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्था के सचिव सतीश राय धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उनकी बातों का समर्थन किया। संस्था के प्रभारी प्राचार्य कलाधर मिश्र ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवं अभिवादन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ. अनुपमा राय ने की। इस मौके पर बीएड, डीएलएड तथा नर्सिंग के सभी छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम में डीएलएड के प्रभारी प्रभारी विभागाध्यक्ष अविनाश मिश्र, असी प्रो. प्रसेनजीत सिंह, राजीव रंजन श्रीवास्तव, पंकज कुमार मल्ल, अमित सिंह, वीणा मिश्र, गजला तरन्नुम, डॉ. मनीष पांडेय,डॉ. सुमन कुमार समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
शुभवंती बीएड कॉलेज में मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन
विज्ञापन