परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के कौथुआ सारंगपुर गांव में लोकायुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण पर रखे मलवा को हटाने की प्रक्रिया गुरुवार प्रभारी सीओ रामानंद सागर के नेतृत्व में शुरू की गई। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर, अनि भगवान तिवारी, सअनि शैलेश कुमार सिंह सहित सिवान से आए महिला एवं पुरुष पुलिस बल काफी संख्या में तैनात थे। मकान से टूटे ईंट, मिट्टी अन्य सामानों को जेसीबी के मदद से टैक्ट्रर से ले हटाया गया। बता दें कि वर्ष 2016 से लेकर पांचवीं बार प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए प्रतिक्रिया शुरू हुई। बार-बार अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू करने से ग्रामीणों से लेकर प्रशासन तक को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। प्रशासन अतिक्रमण हटाने एवं पुनः अतिक्रमण करने के दबाव से जूझ रहा है। 2018 में पटना की लोकायुक्त टीम ने हटाए गए अतिक्रमण की समीक्षा की। इसके बाद पुनः अतिक्रमण हटाने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। इसी को लेकर गुरुवार को प्रशासन अतिक्रमण को एक बार फिर से हटाने का प्रयास कर रही है।
कौथुआ सांरगपुर में प्रशासन की मौजूदगी में हटाया गया अतिक्रमण व मलवा
विज्ञापन