परवेज अख्तर/सिवान : सिवान डीपीओ ने शुक्रवार को दारौंदा सीडीपीओ कार्यालय परिसर में शिविर लगाकर जन शिकायत की सुनवाई की। इस दौरान प्रखंड के 17 पंचायतों में आगनबाड़ी केंद्र की सेविका एंव सहायिका पद पर हुए विवादों के निपटारे का प्रयास किया गया। शिविर में कोड़ारी कला पंचायत के वार्ड संख्या 11 के रानी कुमारी, जलालपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 के नंद लाल साह एंव दिव्या रूपा, बालबंगरा पंचायत के वार्ड संख्या 9 के शोभा देवी, हड़सर पंचायत के वार्ड संख्या 4 की शोभा देवी की मामले की सुनवाई हुई। डीपीओ ने सभी विवाद को लेकर आवश्यक कागजात मांगी तथा रिपोर्ट एवं जांच के आधार पर समस्या को निपटारे की सुनवाई पूरी की। डीपीओ ने बताया कि जो जो भी मेरे यहां आवेदन दिया गया है उन सभी मामले का निपटारा शिविर लगाकर की जाएगी। कुछ लोगों का मामला न्यायालय में चल रहा है, उनका निपटारा न्यायालय से ही होगी। शिविर में प्रभारी सीडीपीओ सह बीडीओ रीता कुमारी,पर्यवेक्षिका उषा सिंह, चिंता देवी, रीना देवी, प्रधान लेखापाल प्रियरंजन गिरि आदि उपस्थित थे।
जनशिकायत शिविर में विभिन्न मामले का निपटारा
विज्ञापन