परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के कोहरवलिया गांव में गुरुवार की रात डीलर रामसकलनाथ तिवारी के घर हुई डकैती कांड में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पहली प्राथमिकी गृहस्वामी के रामसकल नाथ तिवारी के फर्द बयान पर कांड संख्या 4/19 धारा 395 व 397 भादवि तथा दूसरी प्राथमिकी थानाध्यक्ष ने खुद के बयान कांड संख्या 5/19 धारा 25(1-बी) ए/26 भादवि के तहत किया गया गया है। पुलिस ने दोनों कांडों में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। गृहस्वामी ने अपने फर्दबयान में कहा है कि घटना की रात्रि डकैतों ने हथियार के बल पर हमें बंधक बना कर घर का मुख्य दरवाजा खोलवा कर लूटपाट की। जबकि थानाध्यक्ष ने अपनी प्राथमिकी में लिखा कि डकैती की घटना की सूचना के बाद गुप्त सूचना मिली कि आदिखोर गांव के बगीचे में कुछ लोग बैठ कर धीरे-धीरे बातें कर रहे हैं तो उस सूचना पर छापेमारी की गई। इस दौरान ललन नट,अमित राम एवं मिंटू नट को 25 हजार रुपये नकद एवं एक लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की गई तो आठ लोगों को चिह्नित किया गया जो डकैती कांड में शामिल थे। आठ लोगों को चिह्नित करने के बाद इनलोगों के बताए गए ठिकानों पर छापेमारी कर आठों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार होने वालों में उक्त तीनों के अलावा मोती राम, टिमल नट, जितेंद्र नट,थना नट, तौफिक नट, राजेश नट, मिंटू नट तथा इकबाल नट शामिल है। गिरफ्तार सभी 11 लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं इस घटना से पूरा परिवार तथा पूरे गांव में दहशत का माहौल है। सभी ग्रामीण अपरिचित को देख सहम जा रहे हैं। सभी में डकैतों के आतंक का खौफ है।
विज्ञापन