नई दिल्ली :- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के प्रमुख आलोक वर्मा को पद से हटा दिया गया है. उन पर भ्रष्टाचार के आरोपों में कार्रवाई की गई है. उनका तबादला कर दिया गया है. उन्हें फायर सेफ्टी विभाग का डीजी बनाया गया है. वे 24 घंटे पहले ही सीबीआई में काम पर लौटे थे. उनकी गैरमौजूदगी में एम नागेश्वर राव सीबीआई की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके साथ ही आलोक वर्मा के खिलाफ सीवीसी की जांच भी जारी रहेगी. जस्टिस सीकरी ने सीवीसी की रिपोर्ट पर संतुष्टि जताई.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता मलिकार्जुन खड़गे और जस्टिस एके सीकरी की सदस्यता वाली सलेक्शन कमिटी में यह फैसला लिया गया.
विज्ञापन