परवेज अख्तर/सिवान : जिला उप विकास आयुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को बीआरसी के प्रशिक्षण कक्ष में बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने मुखिया, वार्ड सदस्यों, पंचायत सचिवों, विकास मित्रों, आवास सहायकों एवं पीआरएस के साथ संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की समीक्षा बैठक की।बैठक को जिला उप विकास आयुक्त को करनी थी, लेकिन किसी कारण वह इस बैठक में उपस्थित नहीं हो सके। बैठक में बीडीओ ने निश्चय योजना के तहत क्षेत्र में चल रहे नलजल एवं गली नली योजना का पंचायतवार समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्य को एक सप्ताह में पूरा कराने के सख्त निर्देश दिया, वरना प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही। उन्होंने वार्ड सदस्यों से कहा कि कार्य अधूरा रखने वाले आपूर्तिकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएं। समीक्षा बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति की भी समीक्षा की तथा नए नियमावली के तहत लाभुकोंका चयन करने का निर्देश भी दिया।। ओडीएफ की निगरानी करने पर बल दिया गया। इस अवसर पर सांख्यिकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, मनरेगा पीओ डॉ. नीरज कुमार पांडेय, मुखिया सुशील कुमार मिश्र, राजीव कुमार सिंह उर्फ संजय सिंह, सुभाष सिंह, जितेंद्रपासवान, जयशंकर चौरसिया, राजू प्रसाद, हीरालाल मांझी, पवन सिंह, सत्येंद्र राम, नागेंद्र प्रसाद, हरेश सिंह, ओमप्रकाश ठाकुर, लालबाबू प्रसाद, मंजू देवी आदि उपस्थित थे।
बीडीओ ने किया साथ निश्चय की समीक्षा बैठक
विज्ञापन