परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के बर्तवलिया गांव में रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक पांच वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाने के क्रम में हो गई। मृत बच्चे की शिनाख्त गांव के आलमगीर का पुत्र आदिल के रूप में हुई। घटना के बच्चे को लेकर सदर अस्पताल में पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर ही महिलाएं फफक फफक कर फर्श पर लेट कर रोने लगीं। सुबह सुबह हृदयविदारक आवाजें सुनकर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आदिल अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच एक मवेशियों के चारा काटने वाले मशीन लगा ट्रैक्टर सड़क से तेज रफ्तार में गुजर रहा था। जिसकी चपेट में अचानक आदिल आ गया। इसके बाद परिजन आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भागे। लेकिन अस्पताल लाने के समय बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। अस्पताल में बच्चे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। वहीं ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग भी अस्पताल में पहुंचे थे। खबर प्रेषण तक ट्रैक्टर पर सवार सभी लोग मृत बच्चे के परिजनों से समझौता करने के प्रयास में लगे थे। वहीं मामले में देर शाम तक कोई एफआइआर दर्ज नहीं कराई गई थी। मृत बच्चे की मां ने बताया कि आदिल उनके परिवार का एकलौता चिराग था।
ट्रैक्टर की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत
विज्ञापन