परवेज अख्तर/सिवान : जिला मुख्यालय स्थित सूरापुर इकरा पब्लिक स्कूल में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह आनंद मेला आयोजन किया गया। इसमें वर्ग चार से 11 तक के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्धाटन जिला आयकर पदाधिकारी कौशल कुमार रामानुज, प्रो. अली असगर खान, प्रो. नूर आलम, प्रो. इदरीश, संघमित्रा पब्लिक स्कूल की प्राचार्य नवोनिता घोष, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य बी मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न तरह के मॉडल, प्रोजेक्ट बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। आनंद मेला में विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर आए अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर अतिथियों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक सचिव ई. ऐनुल हक,प्राचार्य ई. सगीर आलम, उप प्राचार्य राकेश श्रीवास्तव, विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं समेत अन्य लोग उपस्थित थे। पूरे पर्यावरण से जुड़े वन एवं वनस्पति मॉडल तथा ग्लोबल वार्मिंग को प्रथम पुरस्कार मिला। वहीं जल संरक्षण को द्वितीय पुरस्कार तथा मॉडल ऑफ वाटर ट्रीटमेंट को तृतीय पुरस्कार दिया गया। सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बच्चों की प्रदर्शनी में इकरा के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
विज्ञापन