श्रीकांत धाम में पारंपरिक तरीके से मनाई गई मकर संक्रांति

0
ladke

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हुसैनगंज के स्थानीय प्रखंड में प्रसिद्ध श्रीकांत धाम श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रांगण में मकर संक्रांति पारंपरिक तरीके से मनाई गई। प्रातः काल से ही मंदिर में मकर राशि में सूर्य के प्रवेश करने और उत्तरायण सूर्य के होने से मांगलिक कार्य शुरू हो गए ।लोग स्नान करके भगवान श्रीबांके बिहारी राम दरबार मां दुर्गा गणेश जी का पूजन कर लक्ष्मेश्वर महादेव को जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि पारंपरिक तरीके से स्थानीय लोग पहले भगवान श्री बांके बिहारी के मंदिर में तील लाई चढ़ाई गई जिसका प्रसाद स्वरूप श्रद्धालुओं ने प्राप्त किया। तत्पश्चात बाल भोग का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के छोटे-छोटे बालक बालिकाओं को दही चुरा एवं मिष्ठान भोजन खिलाया गया तत्पश्चात लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अधिवक्ता अरविंद कुमार पांडेय ,अनिरुद्ध गुप्ता, अजय यादव ,राजकुमार ,संदीप गुप्ता ,मनीष कुमार, संदीप यादव सचिन कुमार, सुजीत ,अमित ,विकास आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali