परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के पचरुखी प्रखंड के तरवारा बाजार नदी और नहर के बीच बहुत बड़ा कब्रिस्तान जिसका रकबा 1 बीघा 5 कट्ठा 16 जून है जो सरकारी घेराबंदी से महरूम है स्थानीय मुसलमानों ने कई बार जिला और प्रखंड में दरख्वास्त देकर घेराबंदी के लिए मांग करते रहे परंतु स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते आज तक इस की घेराबंदी नहीं हो पाई जबकि डीसीएलआर सिवान ने इसकी सरकारी पैमाइश कराकर इस पर अपनी चुप्पी साध ली अभी यह है कि कब्रिस्तान की जमीन को आसपास के लोगों ने कब्जा कर लिया है माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के महत्वाकांक्षी योजना में शामिल है कब्रिस्तान घेराबंदी बावजूद इसके तरवारा का कब्रिस्तान अभी तक पूर्व स्थिति नहीं है यहां के आम लोगों ने मीडिया के जरिए माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग किया की इसकी घेराबंदी कराया जाए मांग करने वालों में जदयू नेता अब्दुल करीम रिजवी मरगूब शहीद मोहम्मद इस्लाम अंसारी हदीस अंसारी नौशाद आलम गयासुद्दीन साईं मौलाना मोहम्मद अली मौलाना अब्दुल हमीद बाबू मोहम्मद अंसारी सोना अंसारी भोला साईं सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।
कब्रिस्तान की घेराबंदी नहीं होने से लोगों में आक्रोश
विज्ञापन

















