परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड के स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को संतरा लदे एक कंटेनर से 40 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त किया, लेकिन चालक समेत शराब धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने ट्रक समेत शराब को कब्जे में ले लिया। मैरवा पुलिस ने पिछले छह माह के अंदर शराब की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रही है। शराब उत्तर प्रदेश से दरौली की तरफ जा रही था। गश्त कर रही पुलिस ने अनुग्रहण नगर के निकट नहर पुल पर रोककर चालक से पूछताछ शुरू की। चालक ने बताया ट्रक पर फल लदा है। पुलिस ने कंटेनर की तलाशी लेनी शुरू की तो देखा कि उस में संतरा लदा हुआ है, लेकिन फल को हटाया गया तो अंदर कार्टन में रखा शराब मिला। पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ले रही थी तो उसी दौरान चालक और शराब धंधेबाज भाग निकला। बताया जा रहा है कि ट्रक में 525 कार्टन अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया जिसकी बाजार कीमत करीब 40 लाख बताई जा रही है। ज्ञात हो कि पिछले 6 माह के अंदर मैरवा पुलिस ने 11 हजार लीटर शराब जब्त की है, लेकिन इस ट्रक से बरामद शराब की खेप अबतक बरामद हुईशराब मे सबसे बड़ी खेप बताई जा रही है।
संतरा की आड़ में ला रहे 40 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त
विज्ञापन