परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के जलालपुर स्थित उमाशंकर सिंह महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को पूर्व सांसद उमाशंकर सिंह की 79वीं जयंती मनाई गई। समारोह का शुभारंभ में उमाशंकर सांसद उमाशंकर सिंह के तैल चित्र पर पुष्प तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समारोह में उपस्थित सम्मानित लोगोें को शॉल देकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी ने कहा कि मैं उन्हीं के पदचिह्नों पर चलकर हमने राजनीति की शुरुआत की। उन्होंने पूरे देश को अपना परिवार समझा। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सांसद उमाशंकर सिंह जननायक थे। उन्होंने समाज के सभी वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया। उन्होंने शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में की गई उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि वे अपने विचारों एवं कार्यों से युवा वर्ग के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बने हुए हैं। इस मौके पर भाजपा नेता एवं सांसद पुत्र हैपी यादव, शैलेश गुरुजी, मंडल अध्यक्ष बृजनंदन सिंह, विजय गिरि, रवि सिंह, मदन यादव, डॉ. एस कुमार, इम्तेयाज अहमद, अमरेंद्र सिंह, अनिल तिवारी, मनोज राय विद्यार्थी, कौशलेश तिवारी, वीरबल बैठा, अशोक तिवारी, वीरेंद्र सिंह, राजू गिरि, उद्धव सिंह, मैनेजर प्रसाद निषाद, वशिष्ठ नारायण सिंह, सुरेंद्र साह, अश्विनी सिंह, रणजी सिंह, रामनाथ सिंह, ठाकुरजी तिवारी, मुकुल सिंह, रणजीत सिंह, चंदेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे।
व्यक्तित्व व आदर्श के प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे उमाशंकर बाबू
विज्ञापन