परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में बंद विक्षिप्त बंदी की हालत बिगड़ने से उसे इलाज के लिए एक सप्ताह पूर्व सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बंदी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के साहोपुर महुआबारी निवासी वीरेंद्र यादव का पुत्र पवन कुमार यादव है। उसका मानसिक संतुलन सही नहीं है। सोमवार की दोपहर बंदी पवन कुमार यादव की सुरक्षा में लगे होमगार्ड के जवान नामीनाथ ने उसे एक डंडा मार दिया। इससे वह और उग्र हो गया और अस्पताल परिसर स्थित पुरुष वार्ड में हंगामा खड़ा कर दिया। जिससे पुरुष वार्ड में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। हंगामा के बाद पुरुष वार्ड में इलाजरत हत्या कांड के एक अन्य बंदी का भी गुस्सा फुट पड़ा और वह भी हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा कर रहे इलाजरत कैदी का कहना था कि जब वह बंदी मानसिक रूप से विक्षिप्त है तो उसे डंडा से पिटाई करने की क्या जरूरत थी। बाद में सूचना पाकर पहुंचे संकल्प ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीनिवास यादव ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इस घटना को लेकर समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने एसपी नवीनचंद्र झा से इस घटना को अपने स्तर से जांच पड़ताल कर सुरक्षा में लगे हाेमगार्ड के जवान पर विभागीय कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में पूछे जाने पर होमगार्ड के जवान नामीनाथ का कहना है कि बंदी बार-बार शौच के लिए बोल रहा था। इसलिए मैंने उसकी पिटाई की जिससे वह नाराज होकर और भड़क गया।
विक्षिप्त बंदी को काबू कर रहा गार्ड हुआ परेशान
विज्ञापन