एकेडमी खुलने से खिलाड़ियों को मिलेगा आगे बढ़ने का मौका

0
cricket academy

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के वीएम हाईस्कूल परिसर में एसडीओ अमन समीर, एसडीपीओ कांतेश मिश्रा व सर्वशिक्षा डीपीओ ने बबलू एकेडमी का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया। इससे पूर्व खिलाड़ियों ने अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही बुके देकर सम्मानित किया गया। उद्घाटन के बाद तीनों पदाधिकारियों ने नेट पीच पर बल्लेबाजी भी की। साथ ही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। एसडीओ ने कहा कि प्रशिक्षण एकेडमी खुलने से जिले के खिलाड़ियों को बेहतर तकनीक की जानकारी मिलेगी। इससे वे राज्य व देश स्तर पर नाम रोशन करेंगे। एसडीपीओ ने कहा कि पहले खेल को जरूरी नहीं माना जाता था। लेकिन अब शिक्षा के साथ खेल बहुत ही आवश्यक है। इससे अनुशासन, टीम लीडर भूमिका निभाने के साथ-साथ छात्रों का विकास होता है। केंद्र सरकार ने खेलों इंडिया योजना को लागू किया है। डीपीओ सर्वशिक्षा ने एकेडमी के मुख्य कोच को बधाई देते हुए छात्रों को क्रिकेट का बेहतर प्रशिक्षण देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की बात कही। मुख्य कोच रितेश कुमार बबलू ने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा की हर साल जिले के कम से कम दो खिलाड़ी राज्यस्तरीय खेल में प्रशिक्षण प्राप्त कर हिस्सा लें। ऐसी तैयारी कराई जाएगी। उद्घाटन समारोह में हर प्रकार की प्रशिक्षण सामग्री का स्टॉल लगाने के साथ मैदान को सजाय गया था। स्कूल के तीस छात्रों को पहले दिन यूनिफार्म पहना कर प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर डीपीओ असगर अली, प्राचार्य सैयद अलाउद्दीन, अधिवक्ता अखिलेश्वर पांडेय, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद, उपाध्यक्ष सुभाष चंद्रा, मो. शाहिद, डॉ. मधुसूदन प्रसाद, विकास कुमार, सर्वशिक्षा के उमेश उपाध्याय, रंजीत कुमार, अजय कुमार, रमेश कुमार, मनोज कुमार, विक्रांत कुमार, रंजीत कुमार, श्रवण कुमार, अजय पड़ित सहित कई लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali