परवेज अख्तर/सिवान : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य चिकित्सा कर्मचारी संघ द्वारा संचालित आउटसोर्सिंग डाटा एंट्री ऑपरेटर्स संघर्ष समिति के बैनर तले चौथे दिन सोमवार को भी आॅपरेटर्स ने अपना हड़ताल जारी रखा। इस दौरान संघ के सदस्यों ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी के समीप धरना दिया और सरकार से पांच सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की। अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पूर्व से कार्यरत आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से डाटा एंट्री आॅपरेटर्स को बिना किसी शर्त के उनके अनुभव के आधार पर जिला स्वास्थ्य समिति या राज्य स्वास्थ्य समिति में समायोजन किए जाने की मांग की। इस दौरान आॅपरेटरों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहाकि जबतक हम सभी डाटा आॅपरेटर को पूरा मानदेय और बिना किसी शर्त के जिला स्वास्थ्य समिति या राज्य स्वास्थ्य समिति में समायोजन नहीं किया जाता है तब तक हड़ताल वापस नहीं होगा। इसके लिए जो भी कदम उठाना पड़ेगा उठाऐंगे।
डाटा एंट्री ऑपरेटरों की हड़ताल जारी
विज्ञापन