पीएसएस पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

0
mahila perdarsan

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड विद्युत सब स्टेशन परिसर में मंगलवार की दोपहर गोपालपुर गांव की दर्जनों महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। जिला पार्षद जयकरन महतो के नेतृत्व में हंगामा कर रही इन महिलाओं का आरोप था कि विद्युत कनेक्शन चालू करने के नाम पर ठेकेदार के कर्मियों द्वारा अवैध रूप से प्रति कनेक्शन 2000 रुपये की मांग की जा रही है। विभाग में शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जयकरन महतो ने बताया कि उक्त महादलित महिलाओं को सरकार की ओर से फ्री में कनेक्शन दिया गया था, लेकिन अब गांव में मीटर लगाने पहुंचे ठेकेदार 2000 रुपये प्रति कनेक्शन मांग रहे हैं। पैसे नहीं देने पर कनेक्शन नहीं जोड़ा जा रहा है और ना ही मीटर लगाया जा रहा है। पूजा देवी, विटामिन देवी, राजकुमारी देवी, लोहा बांसफोर, नैना देवी, राजकली देवी, सवना देवी समेत दर्जनों महिलाओं ने विद्युत विभाग के ठेकेदार पर अवैध वसूली का आरोप लगाया। वहीं जसौली वार्ड नंबर 13 के नागेन्द्र सिंह, बबलू सिंह, मोनू कुमार, अरविंद कुमार, विनोद सिंह ने कहा कि हमारे गांव स्थित ट्रांसफार्मर के अर्थिंग का तार गल जाने के कारण विगत तीन दिनों से गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। यहां विभाग में शिकायत करने पर मिस्त्री द्वारा 7000 रुपये की मांग की जा रही है। पैसा नहीं देने पर कार्य नहीं किया जा रहा है। हालांकि इस संबंध में जेई रंजित देव का कहना है कि फ्रेंचाइज द्वारा बकाया बिल की मांग को यह लोग कहते ऐसे भी बकाया वालों का विच्छेदन भी जल्द शुरू हो जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali