परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड क्षेत्र के कबीरपुर में तेज हवा के कारण विद्युत पोल में लगे ढीले तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी और तार टूटकर गिरने से गन्ने की फसल जल गई। गन्ने की फसल में आग मंगलवार की देर रात लगी थी उस समय ग्रामीण सो रहे थे। सुबह लोगों ने खेत से धुआं निकलता हुआ देखा हलचल मच गई। ग्रामीण काफी संख्या में एकत्रित हो गए, लेकिन आग बुझाने तार हटाने के लिए खेत में घुसने हिम्मत कोई जुटा नहीं सका। इसकी सूचना मिलने पर मुखिया अशोक प्रजापति, सरपंच सरिता देवी, बीडीसी वीर प्रकाश और राजन तिवारी भी पहुंचे। हाई वोल्टेज तार टूट कर गन्ने के खेत में जलने की सूचना उन्होंने विद्युत विभाग को फोन कर दी। बताते हैं कि गन्ने की फसल शिवप्रसाद शुक्ला की थी। गन्ने फसल की बड़ी क्षति बताई जा रही है। मुख्य सरपंच ने विद्युत विभाग को इसके लिए जिम्मेवार बताया है। उन्होंने कहा कि पुल पर जर्जर तार लगे हुए हैं जो अक्सर टूट कर गिरते रहते हैं। उधर विद्युत तार टूटने से कबीरपुर में विद्युत आपूर्ति ठप रही, बुधवार की शाम तक तार खेत में ही गिरा पड़ा था।
विद्युत तार टूट कर गिरने से गन्ने की फसल को क्षति
विज्ञापन