निरीक्षण में डीएम ने स्वच्छता के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने का दिया निर्देश

0
clean

परवेज अख्तर/सिवान : डीएम रंजिता ने बुधवार को लकड़ीनबीगंज प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, बीआरसी,कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के अलावा पोखरा का निरीक्षण औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रख-रखाव, साफ-सफाई एवं स्वच्छता के प्रति कर्तव्य निष्ठ रहने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। साथ ही लंबित विकास एवं राजस्व से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। प्रखंड के सभी 11 पंचायतों के मुखिया और ब्लॉक प्रमुख के साथ-साथ प्रखंड कर्मियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने सात निश्चय योजना अंतर्गत जल नल योजना का क्रियान्वयन निर्धारत समय के अंदर करने को कहा। साथ ही शीघ्र शौच मुक्त प्रखंड घोषित करने के लिए घर-घर शौचालय निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही। अंचल, मनरेगा, कृषि, बाल विकास परियोजना कार्यालय सहित कई विभागों के लेखा पंजियों की डीएम ने जांच की। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न विकास योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने को कहा। इसमें लापरवाही बरतने वाले कर्मियों कार्रवाई करने की चेतावनी दी। मौके पर महाराजगंज एसडीओ मनजीत कुमार, डीडीसी सुनील कुमार, डीसीएलआर प्रवीण कुमार, एडीएम विद्याभूषण चौधरी, स्टोनो कृष्ण कुमार पांडेय, बीडीओ मोहम्मद अलाउदीन अंसारी, अंचलाधिकारी मालती कुमारी, प्रमुख प्रियंका देवी सहित सभी अधिकारी, कर्मी व जनप्रतिनिधि शामिल थे। ग्रामीणों ने सुविधाओं के लिए लगाई गुहार डीएम रंजिता को निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने आवेदन देकर नेशनलाइज बैंक, सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक,छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए डिग्री कॉलेज, ओपी थाना को पुलिस सब स्टेशन का दर्जा देते हुए भवन निर्माण कराने की मांग की मांग की। डीएम ने भरोसा दिया की मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगीI

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali