परवेज अख्तर/सिवान : साइवर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी करके एक युवक के खाते से 51 हजार रुपये ट्रांसफर कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने रविवार को स्थानीय थाने मे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन के अनुसार थाना क्षेत्र के केवटलिया निवासी ब्रजेश बहादुर राय के मोबाइल पर 11 जनवरी को फोन आया। फोन करनेवाला व्यक्ति अपने को एयरटेल का अधिकारी बताते हुए कहा कि आपके मोबाइल नंबर का वेरीफाई करना है। उसके बाद फोन करनेवाला व्यक्ति ने बताया कि आपको कैश बैक के तहत 7900 रुपये बोनस मिला है, जो आपके खाते में जमा किया जाएगा। आप अपना एटीएम कार्ड नंबर और ओटीपी बताएं। जब मैंने एटीएम कार्ड नंबर बताया तो मेरे नंबर पर ओटीपी आया। जब मैं उसे ओटीपी बताया तो मेरे खाते से दो हजार, दो हजार, दो हजार करके उस दिन लगभग 8900 रुपये निकल लिया गया। उसके बाद 15 जनवरी से अबतक मेरे खाते से 51 हजार रुपये मेरे खाते उड़ा लिया गया। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की छानबीन की जा रही है।
साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी से खाते से उड़ाये 51 हजार रुपये
विज्ञापन