परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के शेरही खेल मैदान में चल रहे जितेंद्र राय विद्यार्थी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल सोमवार को एकसार बनाम करमासी टीम के बीच खेला गया, जिसमें करमासी की टीम चार विकेट से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। टॉस जीतकर करमासी टीम की टीम पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एकसार टीम ने 16 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाई। जवाब में खेलने उतरी करमासी की टीम 14.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाकर चार विकेट से मैच जीत लिया। सभी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले करमासी टीम के सैफ को मैन आफ द सीरीज़ का पुरस्कार दिया गया, जबकि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एकसार टीम के अमन को दिया गया। इस मैच के अंपायर नागेंद्र कुमार एवं आरजू कुमार तथा स्कोरर रवि कुमार एवं अमित कुमार थे। पुरस्कार वितरण रामनाथ सिंह, पूर्व मुखिया मनोज कुमार विद्यार्थी, पैक्स अध्यक्ष मुकेश यादव, खलिफा, राजेश कुमार, विशाल कुमार, अनिल कुमार, अनवर हुसैन आदि ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
एकसार को हराकर मासी ने जमाया ट्राफी पर कब्जा
विज्ञापन