परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बरहरिया प्रखंड के माधोपुर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को आचार्य फाउंडेशन के तत्वावधान में निश्शुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. शबीना जावेद ने सैकड़ों मरीजों का निश्शुल्क स्वास्थ जांच की। इस दौरान महिलाओं से संबंधित बांझपन,घात, बंध्याकरण, बच्चों में अंतर रखने का निशशुल्क परामर्श दिया गया। महिला मरीज अपनी परेशानियों से चिकित्सक को अवगत कराया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सबील अहमद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से गरीबों को काफी मदद मिलती है। वहीं आइडियल जांच घर के डॉ. शाकिर हुसैन ने सैकड़ों मरीजों का निश्शुल्क खून जांच की एवं दवा वितरण किया। डॉ. शाकिर हुसैन ने कहा कि वह हमेशा से ही गरीबों की सेवा में लगे रहते हैं। इस मौके पर उपस्थित ई. जावेद रहमान,शहबाज हुसैन, अलाउद्दीन, आरिफ, नबी हसन,हसने आलम प्रभावती देवी, साजमान, रहमान,मो. उमर, अब्दुल रहमान एवं जगदीश सिंह आदि उपस्थित थे।
निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ों मरीजों का हुआ इलाज
विज्ञापन