परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के खवासपुर निवासी गुलफान खान (28) के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर शुक्रवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशितों ने खवासपुर मुख्य सड़क को जाम कर पुलिस विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया।आक्रोशित लोगों का कहना था कि हत्या आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और मदारपुर बाजार जाने आने वाले को धमकी दे रहे हैं। जब तक हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगी तो चक्का जाम जारी रहेगा। इस मौके परमुखिया वीरेंद्र साह, भाजपा नेता छोटेलाल साह, जदयू किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष रहमुद्दीन खान, प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शांत कराया तब यातायात बहाल हो सका। विरोध प्रदर्शन करने वालों में असलम खान, साबिर अंसारी, इजहार खां, जैनुल खां, इफ्तार खां, क्यामुद्दीन खां, अकबर खां ललन बीन, सरफुद्दीन खां रहीमन खातून, अरबाज खां, शहीद खां, रेहाना खातून, तब्बसुम बेगम, रुकसाना खातून, हाजरा खातून, शाहजहां खातून समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे। ज्ञात हो कि 24 जनवरी को बाइक से घर आने के क्रम में तीन-चार की संख्या में अपराधियों ने लोहे के रॉड से मारकर खवासपुर निवासी गुलफान खान (28) को सड़क के किनारे फेंक दिया था।जिसे इलाज लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया। वहां से चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक होने पर गोरखपुर रेफर कर दिया था,ं जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के बड़े भाई नौलाख ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी कांड सं. 19/19 दर्ज कराई थी जिसमें लखनौरा गांव के मो. आकिब और अन्य तीन अज्ञात बदमाशों को नामजद किया था। पुलिस द्वारा हत्यारोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा एवं ग्रामीण खवासपुर मुख्य सड़क को जाम कर पुलिस विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन करने लगे।
हत्यारोपितों की गिरफ्तारी को ले आक्रोशितों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
विज्ञापन