सब्जी उत्पादकों के बीच प्रमाण पत्र का हुआ वितरण

0
krishi vigyan

परवेज अख्तर/सिवान : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय पुसा के निर्देश पर कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जिला के किसानों को गरमा सब्जी की खेती के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर शुक्रवार को प्रशिक्षु 28 किसानों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। प्रशिक्षु किसानों में भगवानपुर हाट प्रखंड के अलावा गोरेयाकोठी, बसंतपुर एवं लकड़ी नबीगंज आदि प्रखंड के किसान पांच दिनों तक गरमा सब्जी की उन्नत खेती का प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षक के रूप में कृषि वैज्ञानिक डॉ. आर के मंडल, डॉ. वरुण एवं डॉ. एसके मंडल ने किसानों को भिंडी, टमाटर, लौकी, नेनुआ, करैला, मिर्चा, बैगन, खीरा उत्पादन का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर वैज्ञानिक डॉ. वरुण ने बताया कि किसानों को गरमा सब्जी की खेती में पोषणीय सुरक्षा, रोजगार सृजन, आय अर्जन एवं जैविक खेती का पाठ पढ़ाया गया। प्रशिक्षु किसानों में शशि कांत कुमार, राम अयोध्या प्रसाद, नागेश्वर पांडेय,उपेंद्र पांडेय, काशीनाथ पांडेय, कन्हैया राय, धर्मेंद्र मिश्र, सुरेंद्र सिंह, अशोक सिंह, धर्मेंद्रमिश्रा, अमन शर्मा, हरिकिशोर ठाकुर आदि शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali