महाराजगंज पहुंचे जिला जज ने धरना पर बैठे अधिवक्ताओं से की वार्ता

0
adhiwakta

परवेज अख्तर/सिवान : अनुमंडल मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय को शीघ्र चालू करने को ले अनुमंडल कोर्ट के अधिवक्ता 11 दिन से धरना पर हैं। 11वें दिन जिला जज मनोज शंकर ने धरनास्थल एवं चंद्रशेखर पुस्तकालय में बने व्यवहार न्यायालय के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने इजलास, रिकॉर्ड रूम, अधिवक्ताओं के बैठने की जगह आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने अनुमंडल कार्यालय में आवंटित व्यवहार न्यायालय के जमीन का भी निरीक्षण किया। जिला जज ने धरना स्थल पर पहुंच अधिवक्ताओं से वार्ता की। उन्होंने कहा कि वे व्यवहार न्यायालय को चालू करने को ले जो भी चीजें हैं,उसकी रिपोर्ट वे सरकार के विधि विभाग को देंगे। उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि मेरी भी इच्छा है कि मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय शुरू हो। इस दौरान एडीजे वन विनोद कुमार शुक्ल, एसडीओ मंजीत कुमार,एएसपी संजय कुमार, डीसीएलआर प्रवीण कुमार, सअनि संजय कुमार आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो कि बुधवार को स्थानीय सासंद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल धरना पर बैठे अधिवक्ताओं से वार्ता कर प्रधान सचिव एके जैन से बात कर अधिवक्ताओं के शिष्टमंडल से मुलाकात करने को कहा। गुरुवार को अधिवक्ताओं का शिष्टमंडल ने प्रधान सचिव से मिलकर अपनी मांग रखी, जिस पर प्रधान सचिव ने आश्वासन दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali