पूर्व विधायक जगमातो देवी की मनी जयंती

0
jyanti

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन प्रखंड के नंदामुड़ा गांव में शनिवार को जगमातो देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा रघुनाथपुर की पूर्व विधायक जगमातो देवी की 83वीं जयंती मनाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू नेता अजय सिंह ने की तथा मंच का संचालन भोजपुरी फिल्म निर्देशक अरंविद सिंह ने किया। कार्यक्रम से पहले ट्रस्ट की संरक्षक एवं दारौंदा विधायक कविता सिंह ने उपस्थित सभी सम्मानित लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिले में खेल,कृषि, शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद ओमप्रकाश यादव जिन्हें फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। सहकारिता मंत्री किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाएं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि हमें माता जगमातो देवी के पदचिह्नों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। माता जैसा व्यक्तित्व आज के समय में बहुत कम देखने को मिलता है। जदयू नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं जगमातो देवी का बेटा हूं, ऐसी मां का रूप बहुत कम देखने को मिलता है। माता क्षेत्र के लोगों की समस्या को बड़ी गंभीरता से लेती थी, वे सबकी बातों को सुनती थी और उसका निराकरण करती थी। विधायक कविता सिंह ने कहा कि मुझे माता के सानिध्य में रहकर कुछ सीखने का तो मौका नहीं मिला, लेकिन मैं हमेशा माता के पदचिह्नों पर चलने की कोशिश करती हूं, मेरी कोशिश रहती है कि माताजी के अधुरे कार्यों को पूरा करूं। इस मौके पर जदयू निकेश चंद्र तिवारी,जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तजा अली कैसर,भाजपा नेता अभिमन्यु सिंह, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र भारती, क्रांतिकारी बाबा,आचार्य रामप्रवेश पुरी, पूर्व जिप सदस्य जयप्रकाश पांडेय, डॉ. मुकुल कुमार सिंह, पूर्व मुखिया यमुना सिंह, मुखिया रूपेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali