परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मीरहाता गांव से शुक्रवार को घर के बाहर से खेलने के क्रम में लापता हुए बच्चे आदित्य कुमार की बरामदगी के मामले में पुलिस तीन बाद भी खाली हाथ है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजन किसी अनहोनी का आशंका को लेकर भयभीत हैं। इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह बाइक सवार कुछ युवकों ने आदित्य के घर के बाहर एक कागज फेंका। जिस पर कुछ लिखा हुआ था। परिजनों ने जब उस कागज को खोल कर देखा तो आठ बजे फोन करने की बात लिखी गई थी। मामले में आदित्य की माता ने दूरभाष बताया कि रविवार के सुबह करीब चार बजे एक बाइक घर के पास से गुजरी। सुबह दरवाजे पर एक कागज मिला है। घर के पुरुषों ने बस इतना बताया है कि किसी ने आठ बजे फोन करने की खबर लिख कर कागज फेंका है। वैसे आदित्य के चाचा बालकेश्वर साह ने फिरौती के बारेमें पूछने पर चुप्पी साध ली। इधर सुबह में अचानक महाराजगंज पुलिस इंस्पेक्टर अकील अहमद, थानाध्यक्ष विपिन कुमार दल बल के साथ बच्चे के घर पहुंचे ओर परिजनों से मिलकर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। पुलिस के जाने के बाद तरह तरह की चर्चा चर्चा हर जुबान पर है कि बच्चा का अपहरण फिरौती के लिए किया गया होगा। परिजन कुछ भी बता नहीं पा रहे हैं। वैसे चर्चा की माने तो अपहरणकर्ताओं ने फिरौती में 15 लाख रुपये की मांग की है। चर्चा के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने पुलिस को सूचित करने से मना किया है। वहीं पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा।
तीन दिनों से मासूम लापता, फिरौती की आशंका पर जांच को पहुंची पुलिस
विज्ञापन