परवेज़ अख्तर/सिवान : छात्र मो. यूसुफ के हत्यारों की गिरफ्तारी, परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा, एक आश्रित को सरकारी नौकरी की मांग को ले छात्र संगठन आइसा और इंनौस ने रविवार को संयुक्त रूप से मार्च निकाला। मार्च शहर के विभिन्न सड़कों से होते हुए जेपी चौक पहुंच सभा में तब्दील हो गई। मार्च का नेतृत्व आइसा के जयशंकर पंडित, विकास यादव एवं इंनौस के योगेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से किया। सभा को संबोधित करते हुए डीएवी छात्र नेता विकास यादव ने कहा कि मो. यूसुफ काफी मिलनसार था। उनका किसी से कोई अनबन नहीं था जिसकी अपराधियों ने हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि न्याय, सुरक्षा और विकास की बड़ी-बड़ी बात करने वाली सुशासन की सरकार में आए दिन हत्याएं हो रही हैं, जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने यूसुफ के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी, परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा तथा एक आश्रित को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग सरकार से की। वहीं आइसा के राज्य उपाध्यक्ष जयशंकर पंडित ने कि प्रदेश सरकार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। प्रदेश की नीतीश सरकार भाजपा की वैशाखी पर चल रही है। भ्रष्टाचार से जनता ऊब चुकी है। इंनौस के जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद योगेंद्र यादव ने कहा कि यूसुफ को इंसाफ दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर राजेश गुप्ता, दीपक कुमार, प्रदीप कुशवाहा,जगजीतन शर्मा, कपिलमुनी साह, अमित कुमार यादव, विजयमल पटेल,गौतम पांडेय, पिंटू शर्मा, राजदेव साह आदि उपस्थित थे।
यूसुफ के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को ले आइसा ने निकाला मार्च
विज्ञापन