परवेज अख्तर/सिवान : अनुमंडल मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय को शुरू कराने की मांग को लेकर अनुमंडल के अधिवक्ताओं का धरना सोमवार को भी जारी रहा। वे अनुमंडल कार्यालय के गेट के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठे रहे और वे व्यवहार न्यायालय चालू कराने तक भूख हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया। संघ के सचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि हमलोग दो सप्ताह से धरना पर बैठे हैं, लेकिन हमलोगों को सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आखिर क्यों व्यवहार न्यायालय शुरू नहीं किया जा रहा है। हम अब सभी अधिवक्ता एक दो दिनों में उग्र आंदोलन का रूप देंगे। उन्होंने कहा कि जब तत्काल व्यवहार न्यायालय शुरू करने के लिए सारी चीजों को बना दिया गया है,आखिर क्यों हमलोगों के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व विधायक, सांसद, जिला जज आदि अधिवक्ताओं से वार्ता कर न्यायालय शुरू कराने का आश्वासन दे चुके हैं।भूख हडताल में अधिवक्ता आमोद कुमार भानू, राजकिशोर शर्मा, पीपी रंजन द्विवेदी,चितरंजन सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, गजेंद्र सिंह, वशिष्ठ कुमार सिंह,ओमप्रकाश, अनिल कुमार सिंह, उमाकांत यादव, रश्मि कुमारी, केके सिंह,चितरंजन सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रेमनाथ प्रसाद, अमरेश सिंह, अखिलेंद्र सिंह,जयप्रकाश सिंह, करूणाकांत सिंह, बसंत उपाध्याय, मनोज कुमार सिंह,नीरज कुमार, प्रभात कुमार सिंह, भारत भूषण भाष्कर, रविकांत उपाध्याय, विजय तिवारी आदि शामिल हैं।
भूख हड़ताल के बाद अब आंदोलन की तैयारी में अधिवक्ता
विज्ञापन