डीएम ने कहा- लापरवाही बरतने पर तत्काल दंडित किए जाने जाएंगे संबंधित कर्मी

0
DM

परवेज अख्तर/सिवान : आज से होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर जिला परिषद के सभागार में डीएम रंजिता व एसपी एनसी झा ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले संबंधित अधिकारियों को केंद्र पर पहुंचना होगा। इसमें लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराना होगा। साथ ही परीक्षा संचालन के दौरान बोर्ड के हर नियमों का अनुपालन करना होगा। डीएम ने कहा कि परीक्षा शुरु होने के दस मिनट पहले ही सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षार्थियों को इंट्री करा लेना होगा। बाद में इसबार इंट्री नहीं होने दी जाएगी। किसी केंद्र पर कोई शिकायत हो तो अविलंब एसडीओ व एसडीपीओ को सूचित करें। केंद्र के अंदर जूता, मोजा, मोबाइल, इलेट्राॅनिक डिवाइस आदि ले जाने पर पाबंदी रहेगी। महिला परीक्षार्थियों के केंद्र पर महिलाएं तैनात रहेंगी। वहीं कनात लगा परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग करेगी। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी आदि की व्यवस्था होगी। केंद्राधीक्षक को छोड़कर किसी भी कर्मी के पास मोबाइल नहीं होना चाहिए। मीडिया को केंद्र के अंदर प्रवेश पर पाबंदी रहेगी।जिले में परीक्षा को लेकर 32 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें सात केंद्र महाराजगंज में हैं। 43 हजार आठ सौ 83 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। दो मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। इसके आसपास के सभी कोचिंग संस्थान, फोटो कॉपी आदि की दुकानें बंद रहेगी। दो से चार लोगों की भीड़ लगने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एडीएम विधुभूषण चौधरी, डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ अमन समीर, मंजित सिंह, एसडीपीओ कांतेश मिश्रा, संजय कुमार, ओएसडी संदीप कुमार, डीईओ चंद्रशेखर राय सहित सभी अधिकारी मौजूद थे। महाराजगंज में महिला परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए चार आदर्श केंद्र इसबार इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर महाराजगंज में चार महिला परीक्षार्थियों के लिए आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां परीक्षा ड्यूटी में तैनात सभी कर्मी महिला ही होंगी। इसमें गोरख सिंह कॉलेज, आरबीजीआर कॉलेज, उमाशंकर सिंह महिला कॉलेज व एसबी का नाम शामिल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali