चाकू लगने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

0
chuku bazi

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव में सोमवार की शाम करीब सात बजे बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में चाकू लगने से घायल युवक की मौत इलाज के क्रम में मंगलवार की अलसुबह हो गई। मृतक कुड़ंवा निवासी शब्बीर अहमद का पुत्र महफूज बताया जाता है। इस मामले में सदर अस्पताल में नगर थाना की टीम ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर मामला बड़हरिया थाना के सिपुर्द कर दिया। वहीं इस दौरान दोनों पक्षों से हुए पथराव में आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की शाम बच्चों के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई थी, देखते-देखते दोनों तरफ से पथराव होने लगा। इस दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इसी बीच भीड़ में से एक युवक ने महफूज आलम को चाकू घोंप दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।chaku se kiya ghayal उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया। घायलों में दूसरे पक्ष की शाहजहां खातून (45), महबूब अंसारी (35), इम्तेयाज़ अंसारी (25), मुन्नी खातून (4) शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अनुरोध प्रसाद, बड़हरिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया और घायलों को सदर अस्पताल भेजवाया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए महफूज आलम को चाकू मारने के आरोप में एक पक्ष के कुड़वा गांव के महबूब आलम, इम्तेयाज़ अहमद, फैशल अहमद, इरफान अली को गिरफ्तार कर लिया। गांव में दोनों गुट में तनाव को देखते हुए कुड़वा गांव में पुलिस छावनी में तब्दील हो गई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतक की मां निजामन खातून के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में महबूब आलम, आसिफ अली, फैशल अली, नदीम अहमद, रौशन अली, रमीज अहमद, इमामुद्दीन, शमीम अहमद,रेहान अहमद, इरफान अहमद सहित 40 लोगों को नामजद किया गया है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali